दोस्तों, अगर आपको लैट्रिन में खून आ रहा है तो घबराहट तो होगी पर यह स्तिथि हमेशा ही गंभीर हो ऐसा नहीं है. यह स्तिथि कब गंभीर हो जाती है और किन लक्षणों से हमे पता चलता है कि गंभीरता बढ़ गई है और आपको अपने निकट तम हॉस्पिटल से तुरंत संपर्क करने की ज़रूरत है.आज के इस वीडियो में हम यही discuss करेंगे की अगर आपको लैट्रिन में खून आ रहा है तो आपको किन बातों का विशेष ध्यान रखने कि ज़रूरत है. नमस्कार दोस्तों, मैं डॉक्टर ऋषभ शर्मा, thydoc हेल्थ पे आपका स्वागत करता हूँ. thydoc health आपको scientifically backed सही और ज़रूरी मेडिकल एजुकेशन आसान शब्दों में देने के लिए प्रतिबद्ध है और आगे भी ऐसी ज़रूरी मेडिकल जानकारी प्राप्त करने के लिये आप हमारे चैनल को subscribe करें और ये वीडियो अपने दोस्तों और परिवार में ज़्यादा से ज़्यादा शेयर करें.

दोस्तों, अगर आपको लैट्रिन में ताज़ा खून आ रहा है जो चमकदार लाल रंग का दिखायी देता है तो यह स्तिथि गंभीर हो सकती है. क्योंकि इसका मतलब ये है की कहीं से ताज़ा ब्लीडिंग हो रही है. अगर आपके stool या मल का रंग अचानक बदल गया है तो भी आपको डॉक्टर से चेक अप करवाना चाहिए. क्योंकि अगर स्टूल का कलर पहले नार्मल था पर अब काला हो गया है या उस में मिक्स ब्लड नज़र आ रहा है तो इसका मतलब पाचन तंत्र में कही ब्लीडिंग हो रही है. अगर आपको मोशन जाते समय दर्द हो रहा है या बैठने पर भी anus में दर्द है तो भी आपको डॉक्टर से राय लेनी चाहिए. इस दर्द का मतलब यह है की आपको एनल फ़िशर हो गया है. अगर आप मोशन पे कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं और टॉयलेट पहुँचने पहले से ही मोशन कपड़ों में ही निकल जाता है तो यह भी एक गंभीर स्तिथि है. आपका वजन अचानक काफ़ी कम हो गया है तो भी आपको तुरंत डॉक्टर से मिलना चाहिए. अचानक वजन कम होना कैंसर का लक्षण हो सकता है. आपका blood प्रेशर काफ़ी कम हो गया है और आपको चक्कर आ रहे है और बेहोशी जैसा महसूस हो रहा है तो भी आपको अपने निकटतम अस्पताल में बिना देरी किए जाना चाहिए. क्योंकि हो सकता है आपके शरीर में बहुत ज़्यादा ब्लीडिंग हो रही है और इस वजह से ब्लड प्रेशर कम हो गया है. आपको लैट्रिन में जो खून आ रहा है अगर वह बहुत ज़्यादा मात्रा में आ रहा है तो भी स्तिथि गंभीर हो सकती है. इतनी ज़्यादा ब्लीडिंग से आपको खून की कमी हो सकती है. इनमें से कोई भी लक्षण अगर आपको है तो आप डॉक्टर से अपना check अप ज़रूर करवाये. बच्चों में लैट्रिन के साथ थोड़ा ब्लड आना नार्मल है जो की बच्चों में अक्सर कब्ज की वजह से हो सकता है. बच्चों में anal फ़िशर भी काफ़ी कॉमन समस्या है. पर फिर भी आपको एक बार अपने paediatrician की राय ज़रूर लेनी चाहिए. जब आप अपने डॉक्टर के पास जाएँगे तो डॉक्टर आपकी history लेंगे और जानना चाहेंगे कि पहले से आपको कोई बीमारी तो नहीं है. या पहले से आप कोई दवा तो नहीं ले रहे हैं. आपसे पूछा जाएगा कि कहीं आपको पेट में या rectum में कोई चोट तो नहीं लगी है? क्या हर बार लैट्रिन जाने पर खून आ रहा है या कभी कभी आता है ? क्या अचानक आपका वजन कम हुआ है? क्या मोशन जाने के बाद पोंछते या धोते समय toilet पेपर या हाथ पर ही खून दिखा है? आपके मल का रंग कैसा है? ये परेशानी आपको कितने दिनों से हो रही है?

इसके अलावा क्या आपको दूसरे लक्षण भी है जैसे की पेट दर्द, खून की उल्टी होना, पेट फूलना, ज़्यादा गैस बनना, दस्त होना, बुख़ार होना आदि. फिर वह आपका clinical एग्जामिनेशन करेंगे जिस में वे मुख्यतया पेट का एग्जामिनेशन करते हैं और साथ ही साथ rectum का एग्जामिनेशन भी किया जाता है जिसके लिये digital examination या उँगली से एग्जामिनेशन किया जाता है. proctoscope का इस्तेमाल भी किया जा सकता है. इसके अलावा sigmoidoscopy या colonoscopy भी की जाती है जिस में एक दूरबीन मल द्वार के रास्ते डाली जाती है और बड़ी आँत के अंदर देखा जाता है. इसके अलावा आपकी कुछ खून की जाँचे भी करवायी जाती है जैसे की complete blood count, clotting studies, stool culture . कई बार एडवांस जाँचें करवाने की ज़रूरत भी पड़ती है जैसे की CT angiography. अगर आपको अनीमिया या खून की कमी के लक्षण है पर लैट्रिन में खून दिखायी नहीं दे रहा है और सारे कारणों को नकारा जा चुका है तो आपके लैट्रिन की भी जाँच करायी जा सकती है जिसे STOOL occult ब्लड टेस्ट कहा जाता है. इस टेस्ट में stool या मल की जाँच की जाती है और पता लगाया जाता है कि इसमें ब्लड तो नहीं है. क्योंकि ज़रूरी नहीं है कि पाचन तंत्र कि हर ब्लीडिंग में आपको लैट्रिन में खून साफ़ साफ़ नज़र आये. कईं बार लैट्रिन में खून होता है पर वह हमे हमारी आँखों से दिखायी नहीं देता है. ऐसे में इसे occult blood कहा जाता है.

तो दोस्तों ये थी कुछ ज़रूरी जानकारी की अगर आपको लैट्रिन में खून आ रहा हैं तो आपको किन बातों का ध्यान रखना हैं।
Dosto पाइल्स यानी बवासीर, फ़िशर और fistula latrine me khoon aane ke kuch common karan me se ek he aur aap agar inke barein me detail me janana chahte he to to aap right me die video par click karein.
और अगर आज का ये वीडियो आपको पसंद आया तो like ज़रूर करे और ज़्यादा से ज़्यादा शेयर करे. आगे भी ऐसी जानकारी से अपडेटेड रहने के लिये हमारे चैनल thydoc हेल्थ को ज़रूर सब्सक्राइब करे. बाकी भारत के सर्वश्रेष्ठ डॉक्टर से कंसल्ट करने के लिए आप ऊपर दिए गए नंबर पर क्लिक करें|धन्यवाद