Low Blood Pressure Symptoms in Hindi | Hypotension Symptoms | Low B.P. रक्तचाप 

Low Blood Pressure Symptoms in Hindi | Hypotension Symptoms | Low B.P. रक्तचाप

दोस्तों, हाई ब्लड प्रेशर या उच्च रक्तचाप के बारे में आप लोग काफी जानकारी रखते हैं और high blood pressure पर अक्सर काफी चर्चा भी होती है पर low ब्लड प्रेशर या रक्तचाप का कम होना या hypotension होना भी एक गंभीर समस्या है और इस पर चर्चा भी ज़रूरी है. दोस्तों, पिछले वीडियो में हमने जाना की ब्लड प्रेशर कम होने के क्या क्या कारण हो सकते हैं. पर बिना ब्लड प्रेशर को नापे आप को कब सतर्क होने की ज़रूरत हैं कि क्या आपको भी low ब्लड प्रेशर या hypotension की समस्या हो सकती है. आज के इस वीडियो में हम low ब्लड प्रेशर या hypotension के बारे में और खासकर इसके लक्षणों और संकेतों के बारे में बात करेंगे. दोस्तों, मैं doctor ऋषभ शर्मा हमारे चैनल thydoc हेल्थ में आपका स्वागत करता हूँ. अगर आप स्वास्थ्य से जुड़ी ऐसी ही ज़रूरी scientific जानकारी आगे भी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे चैनल Thydoc health को सब्सक्राइब करना ना भूले और ये वीडियो अपने दोस्तों और परिवार में शेयर जरूर करें.

दोस्तों, ब्लड प्रेशर कम होने से या hypotension से कई तरह के लक्षण हो सकते हैं. लो ब्लड प्रेशर या hypotension से होने वाले इन लक्षणों से आप को doubt हो सकता है कि कहीं आप का bp low तो नहीं है. और ये लक्षण बहुत से हो सकते हैं जैसे की आपको अचानक धुंधला दिखाई देने लग सकता है या फिर आपको साफ़ दिखना बंद हो जाता है. आपकी आँखों के आगे अँधेरा छा सकता है। आपका सर घूमने लगेगा. आपको चक्कर आने लगेंगे. आपको बेहोशी भी आ सकती है. इसके अलावा आपको पूरे शरीर में थकान या कमजोरी महसूस हो सकती है. आपको concentrate करने में मुश्किल हो सकती है यानी आप अगर किसी काम में फोकस करना चाहते हैं तो वह मुश्किल हो जाता है. आपका जी घबरा सकता है यानी आपको ऐसा महसूस होगा की आपको उलटी आ सकती है और कई बार आपको उल्टी हो भी जाती है. आपको बेचैनी हो सकती है. आपके दिल की धड़कन इतनी तेज हो सकती है की आपको महसूस भी हो सकती है जिसे palpitations भी कहते हैं. आप ज्यादा देर तक अगर बैठे है और अचानक आप खड़े होते है तो खड़े होते ही आपकी आँखों के आगे अँधेरा छा सकता है. अगर आप squatting पोजीशन में यानी इंडियन टॉयलेट पे बैठे है और अचानक से आप खड़े होते हैं तब भी आपको चक्कर आना, आँखों के आगे अँधेरा होना जैसे लक्षण हो सकते हैं. कुछ लोगों में baseline ब्लड प्रेशर कम ही होता है यानी सामान्य से थोड़ा कम ब्लड प्रेशर ही उनका नार्मल ब्लड प्रेशर होता है. पर कुछ लोगों के लिए कम ब्लड प्रेशर शरीर की किसी और बीमारी का संकेत भी हो सकता है ख़ासकर तब जब ब्लड प्रेशर अचानक काफ़ी कम हो जाता है और मरीज़ को लक्षण भी आने लगते हैं. ऐसी स्थिति गंभीर रूप ले सकती है. अगर अचानक ब्लड प्रेशर काफी कम हो जाता है तो यह एक ख़तरनाक sign है. अगर systolic ब्लड प्रेशर सिर्फ़ बीस mm of hg से गिरा है तो आपको चक्कर आयेंगे और आपको बेहोशी भी आ सकती है. पर अगर severe allergic रिएक्शन या बहुत ज़्यादा blood लॉस मरीज़ के हुआ हैं तो इसकी की वजह से ब्लड प्रेशर काफ़ी ज़्यादा कम हो सकता है और यह जानलेवा भी हो सकता है. बहुत ज़्यादा कम ब्लड प्रेशर की स्थिति को shock भी कहते हैं.

आइए दोस्तों हम shock के लक्षणों के बारे में जानते हैं. ताकि आप इन लक्षणों का विशेष ध्यान रखे और ऐसे लक्षण दिखाई देने पर तुरंत अपने निकटतम हॉस्पिटल या डॉक्टर से संपर्क करे. शॉक की स्थिति में confusion हो सकता है. कई बार मरीज को उत्तेजना या agitation भी हो सकता है. आप के हाथ पैर ठन्डे पड़ सकते हैं और आपको हथेलियों या पैर के तलवों में ठन्डे पसीने भी आ सकते हैं. आपकी त्वचा का रंग फीका पड़ सकता है. यानी आप pale हो सकते हैं. आप जल्दी जल्दी छोटी छोटी साँसें लेने लगते हैं यानी आपकी breathing shallow हो जाती है. आपकी नाड़ी यानी pulse तेज हो जाती है और pulse कमजोर भी हो सकती है. शॉक का असर आपके urine output यानी पेशाब पे भी पड़ता है और ब्लड प्रेशर ज्यादा कम होने की वजह से आपको पेशाब कम लगने लगती है और आपके पेशाब का रंग भी गहरा हो जाता है. अगर आपको या आपके किसी नजदीकी को इनमे से कोई भी लक्षण है तो इसका मतलब ये है की ब्लड प्रेशर बहुत ज्यादा कम हो गया है और आप shock की स्थिति में जा रहे हैं. और ऐसे में आपको बिना देरी किये तुरंत अपने निकटतम अस्पताल या डॉक्टर से संपर्क करना है.

अक्सर आपको मेडिकल मदद की ज़रुरत तभी पड़ती है जब आपका ब्लड प्रेशर बहुत ज्यादा कम हो गया है और आपको गंभीर लक्षण आने लगे हैं क्यूंकि कम रक्तचाप से होने वाले कई लक्षण जैसे की चक्कर आना, सर घूमना, low blood pressure के अलावा कई और कारणों से भी संभव है जैसे की अगर आप धुप में ज्यादा घूम रहे है, आप बहुत देर से भूखे हैं, सुबह नाश्ता करना भूल गए हैं या आप काफी देर तक hot टब में बैठे हैं तब भी आपको चक्कर आ सकते है और सर घूम सकता है. पर हमारी राय तब भी ये ही है की ऐसे लक्षणों को सामान्य मान कर नज़रअंदाज़ ना करे क्यूंकि एक प्रशिक्षित डॉक्टर ही बता सकता है की आपके लक्षणों का असली कारण क्या है. तो देखा दोस्तों कि कम ब्लड प्रेशर के क्या संकेत हो सकते हैं और कब हमे ज्यादा सतर्क होने की ज़रुरत होती है. इसलिए कम रक्तचाप गंभीर रूप ले उससे पहले ही आप डॉक्टर से सम्पर्क करे और अपना चेकअप कराये की कहीं यह कम ब्लड प्रेशर या hypotension किसी और गंभीर बीमारी का संकेत तो नहीं.

दोस्तों खून में आयरन की कमी भी चक्कर और कमज़ोरी का बहुत कॉमन कारण है और आप अगर जानना चाहते हैं की किन लक्षणों खून में iron की कमी का पता चलता हैं तो आप राइट में दिए वीडियो पर क्लिक करें और अगर आज का ये वीडियो आपको पसंद आया तो like ज़रूर करे और ज़्यादा से ज़्यादा शेयर करे. आगे भी ऐसी जानकारी से अपडेटेड रहने के लिये हमारे चैनल thydoc हेल्थ को ज़रूर सब्सक्राइब करे. बाकी भारत के सर्वश्रेष्ठ डॉक्टर से कंसल्ट करने के लिए आप ऊपर दिए गए नंबर पर संपर्क करें|धन्यवाद