दोस्तों ! क्या आपके पेशाब में गंदी बदबू या smell आती है? जब आप toilet से बाहर आते हैं तो लोग कहते हैं कि यार क्या कर के आए हो! क्या आप जानते हैं कि पेशाब की बदबू का कारण जहां bahut samanya हो सकता है वहीं ये किसी गंभीर बीमारी का लक्षण भी हो सकता है, तो आइए आज के इस वीडियो में हम यही जानेंगे कि पेशाब से आने वाली इस बदबू का क्या कारण होता है, इससे कैसे बचा जाए? और ये पेशाब की बदबू किस बीमारी का संकेत हो सकता है ,और अगर ये बदबू किसी बीमारी के कारण है तो इसका इलाज़ कैसे संभव है,  इस सारी जानकारी के लिए मेरे साथ अंत तक जुड़े रहिए. नमस्कार दोस्तों , मैं डॉक्टर दिवांशु गुप्ता, thydoc हेल्थ पे आपका स्वागत करता हूँ. thydoc health आपको scientifically backed सही और ज़रूरी मेडिकल एजुकेशन देने के लिए प्रतिबद्ध है और  आगे भी ज़रूरी मेडिकल जानकारी प्राप्त करने के लिये आप हमारे  चैनल को subscribe करें और ये वीडियो अपने दोस्तों और परिवार में ज़्यादा से ज़्यादा शेयर करें.

दोस्तों! पेशाब में जो typical स्मेल आती है ये smell पेशाब में पायी जाने वाली ammonia की वजह से होती है. पेशाब में अमोनिया की मात्रा ही सबके यूरिन को अलग अलग smell देती है. पर अगर आपके यूरिन की स्मेल बहुत तेज़ है या यूरिन से बदबू आ रही है तो इसके और कई कारण हो सकते हैं. आइए विस्तार में जाने की पेशाब में बदबू के क्या क्या कारण हो सकते हैं. इनमें सबसे पहला है dehydration. ये पेशाब की तेज़ स्मेल का मुख्य कारण है. सबकी यूरिन में अमोनिया होता है. जब आपके शरीर में हाइड्रेशन अच्छा होता है तो अमोनिया कम concentrated होता है, वहीं अगर आप dehydrated हैं, आपके शरीर में पानी की कमी हो गई है तो ammonia ज़्यादा concentrated हो जाती  है और उसकी गंध भी तेज़ हो जाती है. इसीलिए जब आप सुबह उठते हैं तो उस समय आपके यूरिन में smell ज़्यादा आती है. इस बदबू के अलावा यूरिन का गहरा रंग भी dehydration को दर्शाता है. अगला कारण है uti या urinary tract infections. आपके पेशाब के रास्ते का इन्फेक्शन भी पेशाब में बदबू का कारण हो सकता है क्योंकि पेशाब के रास्ते में bacteria की ग्रोथ बढ़ जाती है. कुछ दवाओं और supplements खाने से भी पेशाब की smell पे असर पड़ता है. इनमें आते हैं विटामिन डी, विटामिन बी, sulfonamide antibiotics, डायबिटीज के लिये ली जाने वाली दवाएँ, rheumatoid arthritis या गठिया  की medicines. इसके अलावा कुछ बीमारियों की वजह से भी पेशाब में बदबू आने लगती है. इनमें सबसे पहला है डायबिटीज.

अगर आपके पेशाब कि गंध अचानक बदल गई है या पेशाब में ज़्यादा बदबू आने लगी है तो आपको सतर्क हो जाना चाहिए क्योंकि ये डायबिटीज की शुरुआत का संकेत हो सकता है. वे लोग जिनकी डायबिटीज controlled नहीं है और sugars बढ़ी हुई है ऐसे लोगो की पेशाब में मीठी मीठी smell भी आ सकती है. अगली बीमारी है bladder fistula जहां किसी चोट, ऑपरेशन या defect या फिर आँतों की बीमारी की वजह से पेशाब की थैली और आँतों के बीच में एक रास्ता बन जाता है जिससे आँतों के बैक्टीरिया पेशाब की थैली में पहुँच जाते हैं.  अगला कारण है लिवर की बीमारियाँ.  लिवर की बीमारी की वजह से पेशाब में एक मीठी गंध आने लगती है. लिवर की बीमारी me pishab me smell aane ke sath दूसरे लक्षण bhi aane lagte hai jaise है थकान, पीलिया, weight loss, bloating, गहरे रंग का पेशाब. अगली बीमारी है phenylketonuria. यह जन्मजात बीमारी है जिसका कोई इलाज नहीं है.

जिनको ये बीमारी होती है वे लोग phenylalanine नामक aminoacid को metabolise नहीं कर पाते हैं. ये metabolites इकट्ठा हो कर पेशाब को एक musky या mousy smell देते हैं. अगली बीमारी है maple syrup urine disease. ये भी एक ऐसी लाइलाज आनुवंशिक बीमारी है जहां पेशाब की स्मेल maple syrup यानी जाली हुई चीनी  जैसी आने लगती है. इस बीमारी में मरीज़ leucine, isoleucine और valine amino acid को metabolise नहीं कर पाता है. अगर इस बीमारी का समय पर इलाज नहीं हो पाता है तो brain damage हो सकता है और मृत्यु भी हो सकती है. अगली बीमारी है kidney stones. पीछे कमर में  दर्द के अलावा पेशाब में बदबू भी किडनी की पथरी का एक लक्षण है. इसके अलावा pregnancy में भी पेशाब की गंध बदल जाती है. ऐसा कई कारणों की वजह से हो सकता है पर इन में  मुख्य है गर्भवती में होने वाला uti यानी पेशाब के रास्ते का infection, उनकी डाइट और vitamins. गर्भवती में uti या पेशाब के रास्ते का infection बार बार होता रहता है क्योंकि बढ़ता हुआ uterus पेशाब की थैली को दबा देता है और एक बार में पूरा यूरिन pass नहीं हो पाता है और कुछ यूरिन हमेशा ही bladder में बचा रहता है जो bacteria की growth के लिए एक अच्छा माध्यम बन जाता है. इसके अलावा खाने की कुछ चीज़ों से भी पेशाब में बदबू आ सकती है इसमें मुख्य है asparagus. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि asparagus में एक sulphur rich compound होता है, जिसे asparagusic acid कहते हैं. पर इस में  चिंता कि कोई बात नहीं है, जैसे ही asparagus आपके system से निकल जाता है वैसे ही पेशाब की स्मेल भी वापस normal हो जाती है. इसी तरह लहसुन और प्याज़ खाने पर इन में पाये जाने वाले sulphur compound पेशाब में स्मेल का कारण हो सकते हैं. 

दोस्तों! ये तो हुआ पेशाब का एक ऐसा लक्षण जो किसी बीमारी का संकेत भी हो सकता है और इस बदबू के कारण के diagnosis के लिए डॉक्टर आपके कुछ टेस्ट करवा सकते हैं जैसे की urine analysis, cystoscopy, ultrasound, ct scan.

 दोस्तों, पेशाब की बदबू से आपको घबराने की ज़रूरत नहीं है पर कुछ ऐसे लक्षण है जो अगर आपको या आपके परिवार में किसी को है तो आपको सतर्क हो जाना  चाहिए और तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करना चाहिये. ये लक्षण हैं- पेशाब में बदबू दो या दो से ज़्यादा दिन तक रहना, पेशाब में मीठी गंध आना, mental confusion होना, पेट फूलना, जी घबराना, उल्टी होना. ये लक्षण डायबिटीज, liver disease या severe dehydration के लक्षण हो सकते हैं. आप healthy urination habits अपना कर पेशाब की बदबू को होने से रोक सकते हैं जिस में आती हैं कुछ आदते-  जैसे की हर तीन से चार घंटे में पेशाब जाते रहे. और अगर आपको तीन से चार घंटे में पेशाब नहीं आ रहा है तो इसका मतलब है कि आप पर्याप्त पानी नहीं पी रहे हैं. अगली आदत है खूब पानी पिये. hydrated रहे. पेशाब करते समय रिलैक्स रहे इससे muscles भी relax होंगी और आपका bladder आसानी से और पूरा ख़ाली हो पाएगा. पेशाब करने में जल्दी ना करे. physical activity या एक्सरसाइज आपके bladder के लिए भी उतनी ही फ़ायदेमंद होती है. हमेशा cotton की अंडरवियर पहने क्योंकि nylon की अंडरवियर में नमी रह सकती है जिसकी वजह से bacterial growth हो सकती है. तो देखा दोस्तों! पेशाब की बदबू बहुत से कारणों पर निर्भर करती है कि आपको क्या बीमारी है? आप कौनसी दवा ले रहे हैं? आपने रात को क्या खाया था? और ज़्यादातर कंडीशन में इसमें चिंता की कोई बात नहीं होती है पर अगर ये बदबू लगातार बनी हुई है तो आपको डॉक्टर कि राय लेने में देर नहीं करनी चाहिए.