इस वीडियो में जयपुर के प्रसिद्ध और अनुभवी पेट, आंत और लिवर रोग विषेशज्ञ डॉ.ऋषब शर्मा ने विस्तार से मुँह के छालों (Mouth Ulcers) के बारे में बताया हैI डॉ. ऋषब ने बताया है की मुँह के छालों (Mouth Ulcers) के क्या कारण होते है, मुँह के छालों (Mouth Ulcers) से बचने के लिए क्या उपाय करने चाहिए, मुँह के छालों (Mouth Ulcers) के इलाज के लिए घरेलु उपाय क्या होते है और अगर मुँह के छाले (Mouth Ulcers) घरेलु उपायों से ठीक नहीं होते है तो कौनसी मेडिसिन्स इनके इलाज में दी जाती है, इसलिए इस वीडियो को आखरी तक पूरा देखें I