अपेंडिक्स के लक्षण और कारण | Appendix Kya Hota Hai | Appendicitis Symptoms and Signs in HINDI
अपेंडिक्स के लक्षण और कारण | Appendix Kya Hota Hai | Appendicitis Symptoms and Signs in HINDI
दोस्तों! क्या आप ने man boobs या gynecomastia या पुरुषों में महिलाओं जैसे स्तन होना सुना है? मुझे लगता है, अगर मेरे पुरुष दोस्त आज का ये वीडियो देख रहे है तो उन्होंने तो इसके बारे में ज़रूर सुना होगा और हो सकता है कि आप या आपका कोई दोस्त इस समस्या से परेशान भी हो! हमे पता है कि इस समस्या के कारण एक पुरुष को कितनी problems का सामना करना पड़ता है. आपके दोस्त आपका मज़ाक़ उड़ाते हैं. आप टाइट टी शर्ट नहीं पहन पाते हैं! आप को स्विमिंग पूल में कपड़े उतारने में शर्म आती है! इसकी वजह से आप एक हीन भावना से ग्रसित हो जाते है. आपकी कोई girl friend भी नहीं बन पाती है और आपकी शादी में भी इस कारण अड़चने आने लगी है. हो सकता है आपने इससे छुटकारा पाने के लिए कोशिश भी की हो जैसे की आपने gym जाना शुरू किया होगा और chest की एक्सरसाइज भी शुरू की होगी पर कुछ फ़ायदा नहीं हुआ. तो दोस्तों! निराश ना हो!
आज के इस वीडियो में जुड़े मेरे साथ और पाइए अपने सभी सवालों का जवाब! इस वीडियो को देखने के बाद आपके मन से हीन भावना तो निकल ही जाएगी और तो और, आप और ज़्यादा confident महसूस करेंगे और आपको मैं बताऊँगा इस परेशानी का permanent solution. मैं आपको ये भी बताऊँगा की इसके इलाज के क्या क्या options हैं? नमस्कार दोस्तों , मैं डॉक्टर दिवांशु गुप्ता, thydoc हेल्थ पे आपका स्वागत करता हूँ. thydoc health आपको scientifically backed सही और ज़रूरी मेडिकल एजुकेशन देने के लिए प्रतिबद्ध है और आगे भी ज़रूरी मेडिकल जानकारी प्राप्त करने के लिये आप हमारे चैनल को subscribe करें और ये वीडियो अपने दोस्तों और परिवार में ज़्यादा से ज़्यादा शेयर करें.
दोस्तों! पुरुषों में और महिलाओं में स्तन का विकास समान तरह से ही होता है पर पुरुषों में estrogen के साथ साथ growth hormone और IGF-1 nam ka chemical भी स्तन के विकास के लिए ज़रूरी होते है. पुरुषों में estrogen और testosterone hormone के बीच में एक balance बना रहता है पर कई बार ये बैलेंस किसी कारण से गड़बड़ हो जाता है और पुरुषों में स्तन बढ़ने लगते हैं. breast की इस ग्रोथ में फैट भी हो सकता है और breast gland भी. सामान्यतः पुरुषों के जीवन में तीन स्टेज पर ब्रेस्ट बढ़ सकते हैं सबसे पहला है जन्म के तुरंत बाद, दूसरा किशोरावस्था या puberty के समय और तीसरा बुढ़ापे में साठ साल के उम्र के बाद. और इन तीनों उम्र वर्ग में ये एक सामान्य स्तिथि है. जन्म के बाद और किशोरावस्था में होने वाला gynecomastia कुछ समय बाद अपनेआप ठीक हो जाता है और इसमें चिंता कि कोई बात नहीं है. क्योंकि जीवन के इन तीन पड़ावों पर शरीर में hormones का बदलाव होता है इसलिए breast में ऐसा परिवर्तन देखा जाता है. तो असल में मुख्य कारण है estrogen, progesterone और testosterone hormones के लेवल का गड़बड़ होना. दोस्तों, आजकल man boobs या gynecomastia की समस्या काफ़ी कॉमन हो गई है.
जहां ये समस्या दिखने में ख़राब लगती है वहीं ये समस्या किसी कैंसर जैसी ग्रोथ की तरफ़ भी इशारा कर सकती है इसलिए इसे नज़रअंदाज़ करना सही नहीं होगा. आइए अब बात करते हैं की किन कारणों से शरीर के hormones का balance गड़बड़ा जाता है और gynecomastia होता है. इनमें सबसे पहला है obesity मतलब मोटापा. अगर आपका वजन आपकी उम्र और height के हिसाब से ज़्यादा है तो आपको gynecomastia हो सकता है. ऐसे में इसे pseudo gynecomastia कहा जाता है क्योंकि अक्सर मोटापे कि वजह से ब्रेस्ट में फैट ज़्यादा जमा हो जाता है और gynecomastia का रूप ले लेता है. यानी यहाँ ब्रेस्ट में सिर्फ़ फैट बढ़ता है पर breast tissue और ग्लैंड नहीं बढ़ता है इसलिए इसे pseudo gynecomastia कहते हैं. इसके अलावा कई दवाएँ भी gynecomastia करती हैं जैसे कि steroids जो अक्सर जिम में जाने वाले युवा इस्तेमाल करने लगते हैं, heart के इलाज के लिए ली जाने वाली दवाएँ, शरीर से एक्स्ट्रा पानी निकालने वाली दवाएँ, दिमाग़ी बीमारी के लिए ली जाने वाली medicines, खून पतला करने वाली दवा, aids या hiv की दवाएँ, कुछ antibiotics, नशे की चीजें जैसे की marijuana या गाँज़ा, amphetamines, heroin भी man boobs का कारण बनती हैं.
जो लोग alcohol का सेवन ज़्यादा करते हैं उन्हें भी ये समस्या हो सकती है. इसके अलावा adrenal gland की गाँठ, thyroid, लिवर और किडनी की बीमारी की वजह से भी gynecomastia हो सकता है. इसके अलावा पुरुषों के अंडकोष यानी testes में होने वाले कैंसर से भी gynecomastia हो सकता है. दोस्तों इस problem को लेकर जब आप doctor के पास जाते है तो doctor इसके कारणों का पता लगाने की कोशिश करते हैं इसके लिए आपके कुछ test कराये जा सकते हैं जैसे की hormones के test, breast की sonography. इन सभी investigations के बाद इलाज decide किया जाता है. और इलाज़ के लिये सबसे पहले कारण जानना ज़रूरी है क्योंकि इलाज के लिए सबसे पहले उस बीमारी का इलाज किया जाता है जिस वजह से gynecomastia हो रहा है. अगर किसी दवा की वजह से ऐसा हुआ है तो उसे बंद किया जाता है. दवा के बंद करने के एक महीने में आपको gynecomastia पे असर दिखने लगता है. gynecomastia condition के तीन grades होते हैं grade 1 में हल्का उभार होता है.
nipple की साइज बढ़ जाती है और ब्रेस्ट एक गोलाकार शेप ले लेता है. grade 2 में पुरुषों में स्तन, महिलाओं के स्तन की तरह दिखने लगता है. ज़्यादातर मरीज़ इसी grade का gynecomastia ले कर डॉक्टर के पास इलाज के लिये जाते हैं. grade तीन में स्तन बिलकुल महिलाओं के स्तन की तरह दिखने लग जाते हैं. यहाँ सिर्फ़ breast टिश्यू ही नहीं बल्कि स्किन भी इस grade में बढ़ जाती है. इसके अलावा एक और condition होती है जिसे puffy nipple कहते हैं जहां सिर्फ़ निप्पल वाला भाग उभरा हुआ होता है. और ये nipple की साइज वातावरण के तापमान के अनुसार घटती बढ़ती रहती है. ऐसा nipple में पायी जाने वाली nerve की sensation की वजह से होता है. दोस्तों! अगर किसी बीमारी की वजह से gynecomastia हुआ है तो उस बीमारी का इलाज़ शुरू किया जाता है पर अगर us bimari ke ilaaj se man boobs ya gynecomastia me कोई फ़ायदा नहीं हो पाता है या gynecomastia को छह महीने से ज़्यादा हो गये हैं और आपके gynecomastia की ग्रेड 2 या 3 है तो आपको ऑपरेशन कराने की सलाह दी जाती है. आपको किस तरह के ऑपरेशन की ज़रूरत पड़ेगी ये आपकी gynecomastia की स्टेज पर निर्भर करता है.
स्टेज दो और तीन में ऑपरेशन ही इलाज होता है. puffy nipple में मुख्यतः gland बढ़ जाता है जिसकी वजह से nipple एक puffy शेप ले लेता है. इसके इलाज के लिए ऑपरेशन से nipple के किनारे पे चीरा लगाके gland निकाल दिया जाता है और अगर मरीज़ को temperature variation से ज़्यादा sensitivity है तो कुछ nerves को भी काट दिया जाता है. इस ऑपरेशन में आधा घंटा लगता है. ये ऑपरेशन लोकल एनेस्थीसिया में ही हो जाता है और मरीज़ ऑपरेशन के बाद उसी दिन घर लौट सकता है. जबकि grade दो और तीन के लिये मरीज़ को पूरा बेहोश किया जाता है यानी general एनेस्थीसिया दिया जाता है. और इस ऑपरेशन में एक से डेढ़ घंटा लगता है. इस ऑपरेशन में फैट, gland और स्किन भी हटायी जाती है. incision nipple के किनारों पे इस तरह से लगाया जाता है की ऑपरेशन के बाद पता भी नहीं चलता है की ऑपरेशन भी हुआ है. ऑपरेशन के बाद आपको टाइट जैकेट पहनायी जाती है. ऑपरेशन के बाद आप अगले ही दिन ऑफिस जा सकते हैं.
ऑपरेशन के एक सप्ताह तक ड्राइविंग के लिए मना किया जाता है. बाइक चलाने के लिए भी मना किया जाता है. वजन उठाने के लिए भी मना किया जाता है. यानी सप्ताह भर तक upper body की activity minimum करनी है यानी boxing आदि एक्सरसाइज भी avoid करना है . पर सात दिन बाद आप अपना normal gym रूटीन भी फिर से शुरू कर सकते हैं. तो देखा दोस्तों, gynecomastia लाइलाज नहीं है. इसका पूरा इलाज संभव है. और अगर आप अपने घर पे बिना बताये भी इसका इलाज लेना चाहते हैं तो भी वो भी संभव है क्योंकि इसके ऑपरेशन के बाद पता ही नहीं चलता की ऑपरेशन भी हुआ है और ऑपरेशन के दिन या अगले ही दिन आप कुछ एहतियात के साथ घर और काम पे लौट सकते हैं. और इसके लिए आपको ऑफिस से ज़्यादा दिन की छुट्टी लेने की भी ज़रूरत नहीं पड़ती है, बस एक या दो दिन की छुट्टी से ही आपका काम हो जाता है. उम्मीद हैमां बूब्स पर दी गई है मेरी जानकारी आपके लिए ला लाभप्रद होगीदोस्तों अगर आपमां ब से परेशान है और इसका ऑपरेशन करने की सोच रहे हैं तो आप ऊपर दिए गए नंबरों पर कांटेक्ट कर सकते हैंइसके अलावा आजकल युवाओं में बाल झड़ने की समस्या बहुत बड़ा हो गई है अगर आप इसके बारे में जानना चाहते हैं और इसके आसान इलाजों को अपनाना चाहते हैं तो आप राइट में दिए गए नंबर पर क्लिक करें लिंक पर क्लिक करें