अपेंडिक्स के लक्षण और कारण | Appendix Kya Hota Hai | Appendicitis Symptoms and Signs in HINDI
अपेंडिक्स के लक्षण और कारण | Appendix Kya Hota Hai | Appendicitis Symptoms and Signs in HINDI
दोस्तों, अक्सर आपने सुना होगा कि आपके किसी दोस्त को पेट में बहुत तेज़ दर्द हुआ और वह हॉस्पिटल पहुँचा और ये दर्द appendix का दर्द निकाला और जिसके इलाज के लिए doctor ने उन्हें कहा कि उन्हें urgent इसका ऑपरेशन कराना होगा. हो सकता है आप उनसे अस्पताल मिलने भी गए हो तो वहाँ patient बहुत confuse हो गये होंगे कि ये पेट का दर्द भी ऑपरेशन का कारण बन सकता है क्या. दोस्तों! शायद ही अपने में से कोई ऐसा हो जिसने appendix के दर्द या appendix के ऑपरेशन के बारे में ना सुना हो. पर क्या आपने सोचा है कि appendix आख़िर है क्या? और appendix का ये दर्द क्यों होता है? कैसे होता है? क्यों ये दर्द किसी को भी कभी भी हो जाता है? और आपको पता कैसे चलेगा कि आपको जो पेट दर्द हो रहा है वह appendix का है या किसी और वजह से? आज के इस वीडियो में हम जानेंगे कि appendix का ये दर्द क्यों होता है और इसके क्या क्या कारण हैं?, इसके typical लक्षण क्या है? और इसका समाधान कैसे होता है?
नमस्कार दोस्तों , मैं डॉक्टर दिवांशु गुप्ता, thydoc हेल्थ पे आपका स्वागत करता हूँ. thydoc health आपको scientifically backed सही और ज़रूरी मेडिकल एजुकेशन देने के लिए प्रतिबद्ध है और आगे भी ज़रूरी मेडिकल जानकारी प्राप्त करने के लिये आप हमारे चैनल को subscribe करें और ये वीडियो अपने दोस्तों और परिवार में ज़्यादा से ज़्यादा शेयर करें.
दोस्तों, सन् 1500 में appendix का पहली बार scientists को पता चला था और तब से ही appendix और इसके function पर तरह तरह की research चल रही है कि आख़िर appendix का हमारे शरीर में काम क्या है और इस appendix में सूजन क्यों आ जाती है? जहां कुछ scientists का मानना है कि हमारे शरीर के immune system मतलब हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को maintain करने में इसका ख़ास रोल है वहीं कुछ लोगों का मानना है कि इसका कोई ख़ास काम नहीं है. appendix में जब सूजन आ जाती है तो उसमें दर्द होने लगता है और appendix की इसी सूजन को मेडिकल भाषा में appendicitis कहते हैं. appendix हमारे पाचन तंत्र का एक vestigial organ माना गया है यानी ये एक ऐसा अंग है जिसका हमारे शरीर में कोई ख़ास रोल नहीं है. यानी इस अंग के बिना भी हमारा पाचन तंत्र सुचारू रूप से काम कर सकता है. लोगों ने अपेंडिक्स को ले कर बहुत सी theory बनायी है. उन में से एक theory डारविन की भी है- जो ये कहती है कि evolution के दौरान जब हमारी डाइट में हरे पत्ते, घास आदि मुख्य थे तब हमारी आँतों में cecum जोकि हमारी बड़ी आँत का एक भाग होता है वह काफ़ी बड़ा था और appendix का रोल मुख्य था क्योंकि appendix इन घास और पत्तों जैसी कच्ची चीज़ों को पचाने में मदद करती थी. पर जैसे जैसे evolution हुआ और हम फल खाने लगे और फिर खाना पका कर खाने लगे वैसे वैसे caecum छोटी होती गई और appendix का काम कम होता गया और ये अंग छोटा होते होते अब एक छोटी सी नली के आकार का रह गया. पर ये theory भी अब पुरानी हो गई है. और appendix के role पर research अभी भी चल रही है.
दोस्तों, appendix हमारी आँत का एक ऐसा भाग है जो एक blind ट्यूब की तरह होता है यानी एक भाग आँत में खुलता है और दूसरा end बंद होता है. जब भी इस tube की लाइनिंग में किसी वजह से रुकावट आ जाती है तो appendix में सूजन आ जाती है यानी appendicitis हो जाता है. और ये रुकावट किसी भी वजह से हो सकती है या तो किसी fecolith की वजह से यानी जब कोई fecal matter यानी हमारे मल या stool का अंश आँतों से जाते समय इसमें चला जाता है और वहाँ पड़ा पड़ा और सख़्त हो जाता है और इसे fecolith कहा जाता है. ये रुकावट और कारणों से भी हो सकती है जैसे की appendix के tumor, आँतों के parasite या आँतों का कोई और इन्फेक्शन. जब ये रुकावट appendix में हो जाती है तो इसमें bacteria तेज़ी से बढ़ने लगते हैं जिससे appendix में सूजन आ जाती है, appendix फूल जाती है और appendix में मवाद या pus भर जाती है.
दोस्तों ! appendix ki sujan ka ye दर्द या appendicitis दस साल से तीस साल की उम्र तक किसको भी हो सकता है पर appendicitis की ये बीमारी महिलाओं की तुलना में पुरुषों में ज़्यादा देखी जाती है.
दोस्तों! appendix की सूजन में सबसे common लक्षण है पेट का दर्द जो शुरू में नाभि के चारों तरफ़ यानी पेट के बीच में शुरू होता है और कुछ घंटों बाद पेट में नीचे की तरफ़ दायीं साइड में दर्द होने लगता है. कई बार ये पेट दर्द दायीं तरफ़ पेट के निचले हिस्से में भी शुरू हो सकता है. ये दर्द अचानक होने लगता है और ये दर्द बहुत तेज होता है. यह दर्द खांसी से, चलने से और दूसरी गतिविधियों से बढ़ता है. आपका जी घबरा सकता है और उल्टी भी आ सकती है. आपकी भूख मर जाती है.
आपको हल्का बुख़ार आ सकता है जो धीरे धीरे बीमारी के साथ तेज़ होता जाता है. आपको कब्ज हो सकती है या आपको दस्त या डायरिया भी हो सकता है. आपको bloating हो सकती है यानी पेट फूल सकता है. आपको गैस हो सकती है. शरीर में कमजोरी भी आ सकती है. कई बार मरीज़ को बार बार पेशाब आना जैसे लक्षण भी हो सकते हैं. मरीज़ इस दर्द की वजह से अचानक नींद से जाग सकता है. कई बार मरीज़ का ये दर्द दायें पैर को सीधा करने पर बढ़ भी जाता है जो एक बहुत ही important clinical sign भी है.
दोस्तों! appendicitis का दर्द पेट में किस जगह होगा और कैसे लक्षण होंगे, ये आपकी उम्र पर निर्भर करता है और साथ ही इस बात पे भी निर्भर करता है कि appendix आँत में किस जगह स्तिथ है. जैसे की गर्भावस्था में appendicitis का दर्द पेट के ऊपरी हिस्से में शुरू होता हुआ महसूस होता है क्योंकि pregnancy में बढ़ते हुए uterus की वजह से appendix पेट में ऊपर की तरफ़ चली जाती है. दोस्तों! appendicitis का इलाज antibiotics और operation से होता है जिसके बारे में विस्तार से हम अगले वीडियो में बात करेंगे पर अगर appendicitis का समय पर इलाज ना हो तो कुछ complications या जटिलताएँ भी हो सकती है. इनमें सबसे पहला है burst appendix या ruptured appendix यानी appendix फट सकती है और appendix फटने से infection पूरे पेट में फैल जाता है और इसे peritonitis कहते है जो की जानलेवा भी हो सकता है. इसके अलावा appendicitis की वजह से पेट में pus की एक पोकेट बन सकती है जिसे abscess भी कहते हैं. तो देखा दोस्तों! appendicitis क्यों होता है और इसके लक्षण क्या है