क्या आपके साथ ऐसा हुआ है कि आप सुबह मोशन गये और आपने देखा कि पॉट में ब्लड है या आपकी लैट्रिन काले रंग की दिख रही है या जब आप धोने लगे तो आपके हाथों में आपने खून देखा या आप टॉयलेट पेपर इस्तेमाल करते हैं और इस पर ब्लड आया . अगर ऐसा कुछ भी आपके साथ हुआ है या हो रहा है तो आज का ये वीडियो आपके लिये ही है जिस में हम बात करेंगे की किन कारणों से लैट्रिन में खून आ सकता है. नमस्कार दोस्तों, मैं डॉक्टर ऋषभ शर्मा, thydoc हेल्थ पे आपका स्वागत करता हूँ. thydoc health आपको scientifically backed सही और ज़रूरी मेडिकल एजुकेशन आसान शब्दों में देने के लिए प्रतिबद्ध है और आगे भी ऐसी ज़रूरी मेडिकल जानकारी प्राप्त करने के लिये आप हमारे चैनल को subscribe करें और ये वीडियो अपने दोस्तों और परिवार में ज़्यादा से ज़्यादा शेयर करें.
दोस्तों, लैट्रिन में ब्लड कई तरह से आ सकता है. पहला लैट्रिन के साथ पॉट में खून दिखना. दूसरा काले रंग की लैट्रिन आना. और तीसरा पोंछते समय या धोते समय टॉयलेट पेपर पर या हाथ पर खून दिखना. जिस तरह इन्हें बाँटा गया है उसी तरह इसके कारण भी अलग अलग हो सकते है. अगर आपको लैट्रिन में खून आ रहा है तो इसका कारण आपके git या gastrointestinal system या पाचन तंत्र में कहीं भी हो सकता है. दोस्तों हम एक एक प्रकार की ब्लीडिंग और उसके कारणों की बात करते हैं. सबसे पहला लैट्रिन के साथ ताज़ा खून आना. इसका कारण piles या haemarrhoids या बवासीर हो सकता है. बवासीर सबसे कॉमन कारण है लैट्रिन में ब्लड आने का. बवासीर में rectum या लैट्रिन के रास्ते की veins फूल जाती है और कई बार इनसे ब्लीडिंग होने लगती है. inflammatory bowel disease जैसे की crohns disease और ulcerative colitis की वजह से भी लैट्रिन में ताज़ा खून आ सकता है. इस बीमारी में पेट दर्द और दस्त भी हो सकते हैं. अगला कारण है diverticulitis जहां बड़ी आँत के सबसे लास्ट पार्ट और साथ में rectum से ब्लीडिंग होने लगती है. अगला कारण हो सकता है infective colitis यानी इन्फेक्शन से आँतों में सूजन आना, जहां दस्त के साथ ब्लीडिंग होती है. कुछ stds या sexually transmitted infections होने से भी लैट्रिन में खून आ सकता है. stds में दूसरे लक्षण जैसे की प्राइवेट पार्ट्स पर अलसर और घाव भी हो सकते हैं. अगला कारण है दोस्तों colorectal polyps जहां बड़ी आँत में मशरुम की तरह ग्रोथ होने लगती है जिसे polyp कहते है और ऐसे बड़े polyp ब्लीड भी कर सकते हैं. अगला कारण है colorectal कैंसर या बड़ी आँत का कैंसर. कई बार ये polyps कैंसर में तब्दील हो जाते हैं और ब्लीडिंग होने लगती है. महिलाओं में rectal endometriosis नाम की बीमारी से भी लैट्रिन में खून आना संभव है.
दोस्तों अब बात करते हैं काले रंग की लैट्रिन के कारणों की. अगर लैट्रिन काले रंग की है इसका मतलब यह है की ब्लड पाचन तंत्र में बहुत ऊपर से आ रहा है यानी पेट से या उसके आस पास से. यह ब्लड एसिड के संपर्क में आता है और नीचे आते आते पाचन रस के संपर्क में भी आता है जिससे इसका रंग काला हो जाता है और लैट्रिन काले रंग की दिखती है. इसके अलावा जब ब्लीडिंग छोटी आँत के इनिशियल पार्ट में हो रही है तो वहाँ से भी काली लैट्रिन आ सकती है. यह अक्सर peptic अलसर से ब्लीडिंग होने की वजह से होता है. peptic अलसर पेट में या छोटी आँत के पहले भाग में होता है. यह severe gastritis या पेट की सूजन और oesophagitis या भोजन नली की सूजन की वजह से भी हो सकता है. इसके अलावा gastric erosion में भी पेट में ब्लीडिंग हो सकती है जिससे काले रंग की लैट्रिन हो सकती है. पेट में लगी किसी चोट की वजह से या gastric perforation की वजह से भी काली लैट्रिन हो सकती है. भोजन नली और पेट की खून की नसों के फूलने की वजह से varices हो सकती है. ये varices भी bleed करती है जिससे काली लैट्रिन हो सकती है. अब बात करते हैं तीसरी प्रकार की ब्लीडिंग की जो अक्सर शौच के बाद टॉयलेट पेपर पर या धोते समय हाथ पर पता चलती है. इसका मुख्य कारण anal fissure है जिसका कारण कब्ज होता है. जब stool बहुत hard हो जाता है और आप मोशन के समय ज़ोर लगाते है तो मलद्वार या anus पर hard stool pass होने की वजह से चोट लगती है और fissure बन जाता है जिस में दर्द भी होता है. इस दर्द की वजह से आपका मलद्वार रिलैक्स नहीं हो पाता है और पेट साफ़ नहीं हो पाता है जिस वजह से स्टूल आँत में पड़ा पड़ा और हार्ड हो जाता है. ये चक्र ऐसे ही चलता रहता है. तो दोस्तों, हमने जाना कि लैट्रिन में खून आने के क्या क्या कारण हो सकते हैं. आशा है इस वीडियो में दी गई जानकारी आपके लिये लाभप्रद साबित होगी.
दोस्तों अगर आपको कमज़ोरी थकान या चक्कर रहतीं तो हो सकता ही ये खून की कमी की वजह से हो , और अगर आप ये जानना चाहते हैं कि खून की कमी के क्या करण हो सकते तो आप राइट में डाई वीडियो पर क्लिक करें और अगर आज का ये वीडियो आपको पसंद आया तो like ज़रूर करे और ज़्यादा से ज़्यादा शेयर करे. आगे भी ऐसी जानकारी से अपडेटेड रहने के लिये हमारे चैनल thydoc हेल्थ को ज़रूर सब्सक्राइब करे. बाकी भारत के सर्वश्रेष्ठ डॉक्टर से कंसल्ट करने के लिए आप ऊपर दिए गए नंबर पर क्लिक करें|धन्यवाद