हार्ट अटैक के लक्षण | Heart Attack Symptoms in Hindi | Heart Pain VS Non Cardiac Chest Pain in Hindi
हार्ट अटैक के लक्षण | Heart Attack Symptoms in Hindi | Heart Pain VS Non Cardiac Chest Pain in Hindi
दोस्तों! क्या आपके साथ ऐसा हुआ कि आपके किसी जान पहचान वाले या किसी दोस्त को सीने में दर्द या chest pain हुआ हो और उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया तब पता चला कि उन्हें heart attack या दिल का दौरा पड़ा है. फिर उनकी angioplasty हुई या बाईपास सर्जरी हुई. पर क्या आपने कभी सोचा है कि क्या हर chest pain इतना ख़तरनाक हो सकता है?? तो आइए दोस्तों! आज के इस वीडियो में, मैं आपकी इस गंभीर दुविधा का समाधान करता हूँ. आज के इस वीडियो में, मैं आपको बताऊँगा की normal chest pain और heart attack से होने वाले chest pain यानी सीने के दर्द में क्या अंतर है. नमस्कार दोस्तों, मैं डॉक्टर ऋषभ शर्मा, thydoc हेल्थ पे आपका स्वागत करता हूँ. thydoc health आपको scientifically backed सही और ज़रूरी मेडिकल एजुकेशन आसान शब्दों में देने के लिए प्रतिबद्ध है और आगे भी ऐसी ज़रूरी मेडिकल जानकारी प्राप्त करने के लिये आप हमारे चैनल को subscribe करें और ये वीडियो अपने दोस्तों और परिवार में ज़्यादा से ज़्यादा शेयर करें.
दोस्तों, सीने में दर्द या चेस्ट pain बहुत तरह से हो सकता है पर ध्यान देने वाली बात ये है की कब ये दर्द हार्ट अटैक हो सकता है. ये दर्द हल्का दर्द हो सकता है या फिर तेज चुभने वाला दर्द भी हो सकता है. कभी कभी ये दर्द जलने वाला और कभी कभी crushing pain भी हो सकता है. कई बार ये दर्द गर्दन तक और कभी कभी जबड़े तक और दोनों बाहों में भी फ़ैल सकता है. चेस्ट pain या सीने में दर्द कई कारणों से हो सकता है. पर इन सभी कारणों में सबसे खतरनाक होता है वह दर्द जो किसी ऐसी बिमारी से सम्बंधित होता है जो ह्रदय या फेफड़ों से जुडी हो. इसीलिए सीने में दर्द एक गंभीर समस्या है और इसके लिए तुरंत बिना देरी किये अपने निकटतम अस्पताल से संपर्क करना बहुत ज़रूरी है. और इसीलिए हमें ये पता होना भी ज़रूरी है की एक सामान्य चेस्ट pain और हार्ट अटैक में क्या अंतर होता है और हमे कब चौकन्ना होने की ज़रुरत है. और ये फर्क हम इसके लक्षणों से कैसे कर सकते हैं. आईये सबसे पहले सीने के दर्द और इससे जुड़े कुछ और लक्षणों की बात करते है और ये भी जानते है की कौनसे लक्षण हार्ट अटैक के लक्षण हो सकते हैं. सीने में दर्द किस तरह का है ये कुछ हद तक इस बात पे भी निर्भर करता है कि सीने में दर्द किस कारण से हो रहा है.
अच्छी खबर ये है की ज्यादातर cases में ये दर्द हार्ट से सम्बंधित नहीं होता है पर बिना डॉक्टर से जांच कराये ये कन्फर्म करना संभव नहीं है. और कई बार जिन लोगों को हार्ट की बिमारी की वजह से सीने में दर्द होता है वे लोग अक्सर एक हल्का सा discomfort या uneasiness महसूस करते हैं और वे इसे दर्द भी नहीं कहते. अगर सीने में दर्द हार्ट अटैक या हार्ट की किसी और बिमारी की वजह से हो रहा है तो ज्यादातर patients में ये दर्द अचानक होगा,सीने में बायीं तरफ होगा और ये दर्द बैठे बैठे आराम करते हुए भी होगा, मरीज को इसमें आराम नहीं मिलेगा. इसका मतलब ये है की आपके हार्ट की नस यानी artery ब्लॉक हो गयी है, और heart में blood की supply नहीं है. और ये दर्द ऐसा महसूस होगा जैसे सीने में एक दबाव है, भारीपन है, जलन है, एक तरह की tightness है. या फिर ऐसा दर्द होगा जैसे सीने में कुछ crush हो रहा है और कुछ कट रहा है और ये दर्द पीठ, गर्दन, कन्धों, जबड़े और एक या दोनों बाहों तक फ़ैल रहा है. ये दर्द कुछ मिनटों में बढ़ जाता है, किसी एक्टिविटी या हिलने डुलने से और बढ़ता है या फिर अचानक ठीक हो जाता है और कुछ ही देर में फिर से शुरू हो जाता है और इस बार ज्यादा तेज हो सकता है.
सांस फूल सकती है. आपको ठंडे पसीने आ सकते हैं, आपको चक्कर आ सकते हैं, आपको कमजोरी महसूस हो सकती है और सिर घूम सकता है. आपके दिल की धड़कन इतनी तेज हो जाती है की आपको महसूस होने लगती है. आपका जी घबरा सकता है और आपको उलटी भी हो सकती है. अगर आपको हार्ट की वजह से सीने में दर्द हो रहा है तो ये सारे या इनमे से कुछ लक्षण आपको हो सकते है. हार्ट की angina जैसी बिमारी जहां नस पूरी तरह ब्लॉक नहीं हुयी है वहाँ ये दर्द और लक्षण आपको चलने फिरने पर होंगे, या फिर कुछ exertion करने पर होंगे. जबकि दूसरे कारणों से होने वाले chest pain में दर्द सीने में किसी भी तरफ हो सकता है यानी दाएं या बाएं किसी भी तरफ ये दर्द हो सकता है. और इस दर्द में आपको पसीने आना जैसे लक्षण नहीं होंगे. आपको मुँह में खट्टा taste आ सकता है आपका खाया हुआ खाना वापस मुँह में आ रहा है ऐसा महसूस हो सकता है. आपको निगलने में तकलीफ हो सकती है. आपको अपनी बॉडी की पोजीशन बदलने पर दर्द में आराम मिल सकता है. खांसने से या गहरा सांस लेने से तकलीफ बढ़ सकती है. सीने पे दबाने से दर्द बढ़ सकता है. और ये दर्द इतना तेज नहीं होता और ये दर्द घंटों रह सकता है.
अक्सर ये दर्द पेट में एसिडिटी, gastritis, gastro esophageal reflux disease या gerd की वजह से हो सकता है या फिर ये दर्द muscular pain हो सकता है या फिर spondylitis की वजह से भी सीने में दर्द हो सकता है. इसके अलावा फेफड़ों और पसलियों से संबंधित कुछ बीमारियों से भी सीने में दर्द हो सकता है. दोस्तों! ज़रूरी नहीं कि heart अटैक का दर्द उन लोगों को ही होगा जिनकी नसें पहले से कुछ ब्लॉक है या जिन्हें पहले से heart की बीमारी diagnosed है. heart attack किसको भी किसी भी उम्र में हो सकता है इसलिए मुख्य बात ये है कि सीने में दर्द के लक्षण को आप कभी भी नजरअंदाज ना करें और तुरंत अपने निकटतम हॉस्पिटल में जा कर अपनी जांच ज़रूर कराये.
दोस्तों बाई पसली के नीचे का दर्द बहुत ही आम समस्या है और अगर आप जानना चाहते हैं कि बाई पसली के नीचे का दर्द किन karano से होता है तो आप राइट में दिए वीडियो पर क्लिक करें| और अगर आज का ये वीडियो आपको पसंद आया तो like ज़रूर करे और ज़्यादा से ज़्यादा शेयर करे. आगे भी ऐसी जानकारी से अपडेटेड रहने के लिये हमारे चैनल thydoc हेल्थ को ज़रूर सब्सक्राइब करे. बाकी भारत के सर्वश्रेष्ठ डॉक्टर से कंसल्ट करने के लिए आप ऊपर दिए गए नंबर पर संपर्क करें|धन्यवाद