किडनी में पथरी के कारण | KIDNEY STONE Ke Karan | Causes of kidney Stones | गुर्दे की पथरी कारण
किडनी में पथरी के कारण | KIDNEY STONE Ke Karan | Causes of kidney Stones | गुर्दे की पथरी कारण
दोस्तों, हमारी तेज भागती दौड़ती ज़िंदगी में हमारी जीवन शैली के बदलावों की वजह से कुछ बीमारियाँ काफ़ी आम हो गई है और उन में से एक है kidney stone या गुर्दे की पथरी. आज के इस वीडियो में हम बात करेंगे की kidney stone या जिसे मेडिकल भाषा में renal calculus भी कहते हैं, उसके क्या लक्षण होते हैं, किडनी स्टोन होने के क्या कारण होते हैं. दोस्तों, मैं doctor Divaanshu Gupta हमारे चैनल thydoc हेल्थ में आपका स्वागत करता हूँ. दोस्तों, kidney स्टोन एक ऐसा पत्थर जैसा कठोर मटेरियल होता है जो हमारी पेशाब में पाये जाने वाले chemicals से बनता है. पेशाब में बहुत सारे पदार्थ घुले होते हैं पर जब ये कैमिकल्स बहुत ही कम तरल में घुले होते हैं तो आपस में जमा हो कर crystal बनाने लगते हैं. या तो ये क्रिस्टल्स पेशाब के साथ निकल जाते हैं और अगर ये नहीं निकल पाते हैं तो ये क्रिस्टल्स दूसरे कैमिकल्स को और जमा करते जाते है और बड़े कठोर पथरनुमा structure बना लेते हैं. ये पत्थर बनाने वाले कैमिकल्स होते हैं jaise ki, कैल्शियम, oxalate, urate, cystine, xanthine और phosphate. ये पत्थर बनने के बाद या तो किडनी में ही रुक जाते हैं या फिर पेशाब के रास्ते ureter तक पहुँच जाते हैं यानी की मूत्र मार्ग में नीचे की और खिसकने लगते हैं. कई बार छोटे पत्थर बिना किसी परेशानी के पेशाब के साथ निकल भी जाते हैं. पर जो पत्थर निकल नहीं पाते हैं और बड़े हो जाते है, पेशाब के रास्ते में ही कहीं फँस जाते है, वह पेशाब को पूरी तरह निकलने नहीं देते है और यही कारण है कि मरीज़ को दर्द होता है. आइए अब बात करते हैं कि किडनी स्टोन के क्या क्या लक्षण हो सकते हैं? दोस्तों, किडनी स्टोन एक रेत के एक कण जितना बड़ा हो सकता है या फिर एक कंकड़ जितना बड़ा भी हो सकता है even एक kidney स्टोन किसी गोल्फ ball जितना बड़ा भी हो सकता है. दोस्तों, किडनी स्टोन से होने वाले लक्षण और उनकी गंभीरता कई factors पर निर्भर करती है जैसे की किडनी स्टोन का size कितना है, स्टोन एक किडनी में है या दोनों किडनी में और किडनी में बना स्टोन पेशाब के रास्ते में कहाँ आकर फँस गया है. किडनी स्टोन के लक्षणों में सबसे पहला और सबसे कॉमन लक्षण है दर्द. दोस्तों, kidney स्टोन का दर्द तब होने लगता है जब ये स्टोन irritate करने लगता है और पेशाब के रास्ते को ब्लॉक करने लगता है. kidney स्टोन बिना कोई नुक़सान पहुँचाए शरीर से निकल भी सकता है पर इसके निकलने के समय, मरीज़ को तेज दर्द भी हो सकता है. पर दर्द आपके शरीर में कहाँ होगा ये निर्भर करता है कि स्टोन कहाँ फँसा हुआ है. अगर स्टोन किडनी में ही है तो आपकी कमर में एक तरफ़ या दोनों तरफ़ आपको तेज़ दर्द हो सकता है. और ये दर्द यहीं तक सीमित रहता है. पर अगर ये स्टोन किडनी और ureter के junction यानी ureteropelvic junction पे जाके फँस गया है तो आपको कमर के निचले हिस्से में दर्द होने लगता है. और अगर यही स्टोन अगर ureter के बीच के भाग से निकल नहीं पा रहा है तो मरीज़ को पेट के निचले हिस्से में आगे और पीछे दोनों तरफ़ दर्द होगा. अगर स्टोन ureter के निचले हिस्से में फँस गया है तो दर्द groin से शुरू होगा और पुरुषों में testes तक जायेगा और महिलाओं में vagina तक. अब अगर stone पेशाब की थैली के मुँह पर आकर फँस गया है तो पुरुषों में लिंग के ऊपर वाले हिस्से में और महिलाओं में उनके private पार्ट्स के ऊपर दर्द होता है. अब अगर यही स्टोन पेशाब की थैली के अंदर पहुँच जाता है तो मरीज़ को दर्द की शिकायत तो नहीं होती है पर जब मरीज़ पेशाब करने जाता है तो ये stone पेशाब का रास्ता ब्लॉक कर सकता है और वहीं मरीज़ के लेटने पर यही पेशाब का रास्ता खुल जाता है, कई मरीज़ों में kidney stone का दर्द इतना specific नहीं होता है और उन्हें पथरी का दर्द पेट में कहीं भी हो सकता है और ऐसे मरीज़ ठीक से बता नहीं पाते हैं कि कहाँ दर्द हो रहा है. इसके अलावा आपको किडनी stone की वजह से दूसरे लक्षण भी हो सकते है जैसे की आपको पेशाब के साथ खून भी आ सकता है. आपके पेशाब का रंग लाल, गुलाबी या भूरा हो सकता है. आपकी पेशाब का रंग धुंधला भी हो सकता है. आपको जी घबराना और उल्टी होना जैसे लक्षण भी हो सकते हैं. आपको बुख़ार आ सकता है जिसके साथ कपकंपी हो सकती है जिसे chills कहते हैं. पेशाब में बदबू भी आ सकती है. आइए दोस्तों, अब जाने की आख़िर kidney stones होते क्यों हैं. kidney stones ka सबसे पहला और सबसे मुख्य कारण है पानी कम पीना. पेशाब में fluid के साथ बहुत सारे minerals घुले होते हैं जैसे की calcium, ऑक्सेलेट, uric acid, phosphate, cystine, xanthine, और अगर पानी कम पीने की वजह से या किसी और वजह से पेशाब गाढ़ा हो रहा है तो ये minerals आपस में इकट्ठा होने लगते हैं और स्टोंस बनाते हैं. ऐसा पेशाब में पानी के कम होने की वजह से या इन मिनरलस के ज़्यादा होने की वजह से दोनों ही कारणों से संभव है. दूसरा कारण है एक्सरसाइज और इसमें दोनों बातें हैं या तो एक्सरसाइज बिल्कुल ना करना या एक्सरसाइज बहुत ज़्यादा करना.जब आप एक्सरसाइज करते हैं तब आपको पसीना आता है जिसके कारण आपके शरीर में पानी की कमी हो सकती है और यही पेशाब को गाढ़ा करता है और स्टोन का कारण बनता है इसलिए जब भी आप एक्सरसाइज करें एक अच्छे अमाउंट का पानी एक्सरसाइज शुरू करने से पहले जरूर पिए,इसके विपरीत अगर आप एक्सरसाइज नहीं करते हैं तो भी स्टोन होने की संभावना बहुत बढ़ जाती है क्योंकि एक्सरसाइज से आप अपने वजन को नियंत्रण में रखते हैं और रिसर्च में देखा गया है की एक्सरसाइज से किडनी स्टोन को flush करने में आसानी होती है I दोनों ही कारणों से kidney स्टोन बन सकते हैं. इसके अलावा मोटापा या obesity भी kidney stone होने का कारण माना गया है. अगर आपकी weight loss के लिए कोई सर्जरी हुई है तो भी आपको kidney स्टोन हो सकते हैं. अगर आप खाने में ज़्यादा नमक लेते हैं या ज़्यादा मीठा खाना पसंद करते है तब भी आपको kidney स्टोन हो सकते हैं. अगर आपकी डाइट में oxalate rich फ़ूड ज़्यादा है यानी पालक, टमाटर, दालें तो भी किडनी स्टोन बन सकते हैं. अगर आपको बार बार पेशाब का इन्फेक्शन होता रहता है यानी uti या urinary tract इन्फेक्शन होता रहता है तो भी आपको kidney स्टोन होने के chances बढ़ जाते हैं. अगर आपके माता या पिता को भी kidney स्टोन हुआ था या है तो संभावना है कि आपको भी kidney स्टोन हो सकता है. अगर आपके खानपान में fructose ज़्यादा है तो भी आपको kidney stone होने का रिस्क ज़्यादा है. दोस्तों, ये तो हुए कारण. पर क्या आप जानते हैं कि किडनी स्टोन भी कई तरह के होते हैं. और ये इस बात पर निर्भर करता है किडनी स्टोन मुख्यतः किस पदार्थ से बना है. इनमें सबसे पहला किडनी स्टोन का प्रकार है calcium oxalate. calcium oxalate से बने किडनी स्टोन सबसे commonly पाए जाने वाले किडनी स्टोन हैं. और यह तब बनता है जब पेशाब में कैल्शियम, oxalate से मिलता है. और इस तरह के स्टोन होने का कारण कम पानी पीने के साथ साथ डाइट में कैल्शियम की कमी भी है. दूसरा प्रकार है uric acid स्टोन. इस प्रकार का किडनी स्टोन भी काफी कॉमन है. meats और shell fish में purine नामक केमिकल पदार्थ काफी मात्रा में पाया जाता है. डाइट में ज्यादा purine लेने से monosodium urate ज्यादा बनता है और अगर इस स्थिति में कोई व्यक्ति अगर पानी कम पीता है तो इस तरह के किडनी स्टोन बनने लगते हैं. और ख़ास बात यह है की अगर परिवार में किसी को uric acid स्टोन बने है तो आगे की पीढ़ी में भी इस प्रकार के किडनी स्टोन बन सकते हैं. अगला प्रकार है struvite किडनी stones. ये स्टोन इतना commonly देखने को नहीं मिलते हैं और अक्सर ये stones upper urinary tract infection मतलब पेशाब के रास्ते के infection से होते हैं. यानी किडनी के इन्फेक्शन में ऐसे स्टोन्स देखे जाते हैं. अगला प्रकार है cystine stones. ये किडनी stones भी दुर्लभ होते हैं और एक rare बिमारी में देखे जाते है जिसका नाम है cystinuria जहां एक नेचुरल पदार्थ cystine पेशाब के साथ leak होने लगता है. और जब पेशाब में बहुत ज्यादा cystine निकलने लगता है तब cystine stones बनने लगते हैं. और ये बीमारी आनुवंशिक होती है यानी अक्सर परिवार के सदस्यों में देखी जाती हैं. cystine stones बाकी किडनी stones की तुलना में साइज में बड़े होते हैं. चूंकि cystinuria की बिमारी पीढ़ी दर पीढ़ी चलती है इसलिए अगर आपके माता पिता में से किसीको ये बिमारी है और उन्हें इस तरह के किडनी stones हुए हैं तो आप ख़ास ध्यान रख के इस तरह के स्टोन्स से बचाव कर सकते हैं.
उम्मीद है गुर्दे की पथरी और किडनी स्टोन पर दी गई है मेरी जानकारी आपके लिए लाभप्रद होगी अगले वीडियो में जानेंगे कि आप किडनी स्टोन से कैसे बच सकते हैं दोस्तों इसके अलावा अगर आपको प्रोस्टेट की समस्या है और आप इसका आसान इलाज जानना चाहते हैं तो राइट में दिए गए लिंक पर क्लिक करें